कोरोना योद्धाओं का संघ करेगा सम्मान
सिहोरा। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ अध्यापक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गगन चौबे एवं विनय नामदेव ने संकुक्त रूप से विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में कई शिक्षकों की ड्यूटी शासन के निर्देशानुसार स्थानीय प्रशासन ने सब्जी मंडियों में, नाकों में,रेलवे स्टेशनों में, किराना दुकानों में,स्कूलों में ,घर घर सर्वे करने में लगाई गई थी और ये शिक्षक अपनी जान को जोखिम में डालकर देश हित में बखूबी अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। संघ ने बताया कि शिक्षकों ने इस विषम परिस्थितियों में जिस प्रकार देशसेवा की भावना का परिचय दिया है उससे सम्पूर्ण शिक्षा विभाग स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है ।अतः संघ इन सभी शिक्षकों का सम्मान करने का संघ ने निर्णय लिया है। संघ के संजीव उर मलिया,सुशील दहिया ,मनीष चौबे,अनिल ज्योतिषी,श्याम किशोर यादव,नीलेश शुक्ला ,मंजीत सिंह,मनोज सिंह राजपूत,संतोष बट्टी आदि ने सूचना दी है कि जल्दी संघ द्वारा ऐसे शिक्षकों को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र सौंपेगा।