कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु भाजपा ने सौंपा ज्ञापन
कान्हा पार्क बंद करने महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ से आने वाले नागरिकों का किया जाये स्वास्थय परीक्षण
मण्डला। जिला भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को कलेक्टर एवं संचालक कान्हा राष्ट्रीय उद्यान से मुलाकात कर जिले मेें कोरोना वायरस से बचाव हेतु कान्हा राष्ट्रीय उद्यान बंद करने एवं रोजगार व अन्य कार्य के लिए जिले से बाहर गये नागरिकों के लौटने पर स्वास्थय परीक्षण करने की मंाग रखी। जिला भाजपा अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी ने बताया कि
कोरोना (कोविड-19) को महामारी घोषित किया गया है। धीरे-धीरे इस बीमारी की चपेट में भारत सहित विष्व के विभिन्न देष आ चुके हैं। तेजी से फैल रही इस बीमारी की रोकथाम के लिए पूरा देष अपने-अपने स्तर पर सजग प्रयास कर रहा है। कोरोना वायरस का संक्रमण हमारे जिले में ना फैले इसके लिए हमने जिला प्रषासन का इस ओर ध्यान आकर्षण करनेके उद्देष्य से कलेक्टर एवं संचालक कान्हा राष्ट्रीय उद्यान से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा है। श्री द्विवेदी ने बताया कि हमने पत्र केे माध्यम से जिला प्रषासन से मांग रखी है कि हमारा जिला पर्यटन की दृष्टि से बहुत से पर्यटकों का आवागमन का केन्द्र है। जिले में स्थित कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में देषी विदेषी पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है, बाहर से आने वाले इन पर्यटकों के कारण स्थानीय लोग एवं वन्यजीवों को कोई खतरा ना हो इस कारण सेः बाहर से आने वाले पर्यटकों की जांच अनिवार्य रूप से की जाये या कुछ दिनों के लिए वन्य प्राणियों की सुरक्षा की दृष्टि से कान्हा राष्ट्रीय उद्यान बंद किया जाये। साथ ही हमारे यहां के आदिवासी अंचलों से बहुत से लोग देष के विभिन्न प्रांतों में रोजगार के लिए जाते हैं विषेषकर पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ से लौटकर आने वाले नागरिकों के परीक्षण की व्यवस्था अनिवार्य रूप से होनी चाहिए ताकि जिले में संक्रमण की रोकथाम हो सके साथ ही यह महामारी हमारे जिले में पैर ना पसार सके। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे।