कोरोना संक्रमण के बीच जिला डिण्डौरी से अपडाउन करने वाले कर्मचारियों को मण्डला पुलिस नें मानिकपुर चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान पकड़ा
थाना निवास द्वारा की गई कार्यवाही
मण्डला। जिला मण्डला को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिये मण्डला पुलिस तथा जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं । अभी तक जिला मण्डला में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई मामला प्रकाश में नही आने के कारण मण्डला पुलिस द्वारा जिले की सीमाओं पर स्थापित बार्डर चेकपोस्ट पर और अधिक सख्ती से चेकिंग की जा रही है ताकि दूसरे संक्रमण प्रभावित जिलों से कोरोना संक्रमण को मण्डला जिले में आने से रोका जा सकें । इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथान हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करते हुए सभी शासकीय तथा गैर शासकीय कर्मचारियों के अन्य जिलों से मण्डला जिलें में अपडाउन करने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है । 28 अप्रैल 2020 को पुलिस अधीक्षक मण्डला दीपक कुमार शुक्ला को सूचना प्राप्त हुई की जिला मण्डला के मलेरिया विभाग एवं स्वास्थ विभाग के कुछ शासकीय कर्मचारी उक्त आदेशों की अवहेलना कर प्रतिदिन जिला डिण्डौरी के शहपुरा तथा अन्य स्थानों से जिला मण्डला में अपडाउन कर रहें है । डिण्डौरी जिला वर्तमान में कोरोना संक्रमण से प्रभावित होने से पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा उक्त सूचना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए मण्डला-डिण्डौरी की सीमा पर स्थापित सभी चेकपोस्ट को अलर्ट जारी कर अपडाउन करने वाले शासकीय/गैरशासकीय कर्मचारियों पर निगाह रखने हेतु निर्देशित किया गया । 28.अप्रैल 2020 को थाना प्रभारी निवास द्वारा शाम के समय चेकिंग के दौरान मानिकपुर चेकपोस्ट पर जिला मण्डला के मलेरिया विभाग एवं स्वास्थ विभाग में पदस्थ कुछ शासकीय कर्मचारियों को जिला डिण्डौरी से अपडाउन करते हुए पकड़ा गया । पुलिस द्वारा उक्त शासकीय कर्मचारियों के पास जिला मण्डला से अपडाउन के संबंध में किसी प्रकार की अनुमति अथवा आदेश नहीं होने से थाना निवास ले जाकर उनके वाहन जप्त कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है।