कोरोना से डरें नहीं, बल्कि सावधानी बरतें
भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे ने कहा हमें हर हाल में अपना कर्तव्य निभाना होगा
बालाघाट। दुनिया के बाद देश में कोरोना वायरस के बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए परसवाडा विधायक रामकिशोर कावरे ने आमजन से अपील की है। उन्होंने कहा कोरोना से डरें नहीं, बल्कि सावधानी बरतें। विधायक कावरे ने अपनी अपील में कहा है कि ‘ कोरोना से डरे नहीं। इससे बचने के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है। भीड़ में नहीं जाएं। लोगों के अत्यंत निकट न जाएं। जिनको जुकाम, बुखार है, वे दवाई लें। विशेष सतर्कता बरतें। लोगों से हाथ न मिलाएं। अफवाह ना फैलाएं। सार्वजनिक आयोजनों से बचे। लगातार साबुन से हाथों को धोते रहें। साबुन, फिटकरी या सेनेटाइजर का उपयोग करें। बहुत जरुरी हुआ तो मास्क लगाकर बाहर जाएं। किसी भी प्रकार की कोताही ना बरतें और सरकार द्वारा समय-समय पर दिए गए मार्गदर्शन का पालन हर हाल में सुरक्षित हो। तभी हम इस महामारी का मुंहतोड़ जवाब दे पाएंगे। हमारी केंद्र और राज्य सरकार इस समय जनता जनार्दन की प्राणों की रक्षा के लिए भरसक प्रयास कर रही है। हमें भी एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते इनका भरपूर साथ देना चाहिए।
महामारी जरूर नेस्तनाबूत होकर रहेंगी: भटेरे
वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे ने इस संकट के दौर में हौसला अफजाई करते हुए कहा कि ‘ इस प्रकार की सावधानी हम बरतेगें तो निसंदेह कोरोना जैसी बीमारी को मात देने में हम सक्षम होंगे। ‘ इन्होंने कहा कि ‘‘ कोरोना को मात देने के लिए विशेष सावधानी बरतना ही आवश्यक है। सफाई रखने की जरूरत है। गंदगी नहीं रखें। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि कोरोना जैसी बीमारी से हम बेशक निपट सकते हैं। श्री भटेरे ने नागरिकों से अपील की है कि कि भीड़भाड़ और गंदगी से बचें, यात्रा ना करें और अपने घरों में सहपरिवार रहे। ख़ासतौर पर तालाबंदी के दौरान दिशा-निर्देशों, कडाईयों, स्वंय सेवी, कर्मचारी, अधिकारियों और जरूरतमंदों की मदद करना हमारा नैतिक और कर्तव्य भी है जिसे हमें हर हाल में मानव जीवन की रक्षा के लिए निभाना होगा। परिपालन से कोरोना वायरस जैसी महामारी हमारे देश से जरूर नेस्तनाबूत होकर रहेंगी।