कोविड केयर सेंटर से फरार हुआ आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा
जबलपुर दर्पण दमोह ब्यूरो भूपेंद्र साहू
कोरोना पॉजिटिव एटीएम ब्लास्ट का मास्टरमाइंड देवेंद्र पटेल जो कि कुछ दिन पूर्व कोविड-19 सेंटर दमोह से इलाज के दौरान देर रात फरार हो गया था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए दमोह पुलिस लगातार सक्रियता से लगी हुई थी। पुलिस अधीक्षक हेमंत कुमार चौहान, एएसपी शिव कुमार और सीएसपी मुकेश अबिद्रा के निर्देशन में रविवार को करीब 11 बजे साइबर सेल राकेश अठया, सौरभ टंडन,अजित दुबे की मदद से स्पेशल टीम में टीआई कोतवाली एच.आर. पांडे, थाना प्रभारी पटेरा अभिषेक चौबे, थाना प्रभारी नोहटा सत्येंद्र सिंह राजपूत, थाना प्रभारी दमोह देहात सविता रजक चौकी प्रभारी नरसिंहगढ़ भूमिका विश्कर्मा, आरक्षक संजय पाठक, आरक्षक महेश यादव, प्रदीप जोशी, पंकज, नंदलाल, बबलू सैनिक सहित नरसिंहगढ़ पुलिस चौकी द्वारा बाजार मोहल्ला से बाइक चलाते हुए गिरफ्तार किया है। दमोह पुलिस के द्वारा एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दमोह के कोरोना अस्पताल से फरार हुआ कोरोना संक्रमित एटीएम ब्लास्ट का आरोपी, नकली नोट बनाने का आरोपी देवेंद्र पटेल एक बार फिर पुलिस की गिरफ्त में आया है। पहली बार दमोह की पुलिस ने आसपास के जिले में हुई वारदातों के बाद मशक्कत करते हुए इन आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की थी। वहीं जेल भेज जाने के बाद उसके कोरोना पॉजिटिव निकलने पर जिला अस्पताल के कोरोना अस्पताल से भाग जाने के बाद एक बार फिर दमोह पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। इस आरोपी को पकड़े जाने की पुलिस की यह दूसरी सफलता है। जिसे पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में बनाई गई टीम के द्वारा पकड़ा गया है। मामले के मुताबिक कोरोना पाजिटिव एटीएम ब्लास्ट का मास्टरमाइंड देवेंद्र पटेल जो कुछ दिन पूर्व कोविड-19 सेंटर दमोह से इलाज के दौरान देर रात फरार हो गया था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए दमोह पुलिस लगातार सक्रियता से लगी हुई थी। आरोपी को पकड़े जाने के बाद उसे नरसिंहगढ़ चौकी में रखा गया था। वहीं स्वास्थ्य टीम के साथ टीआई एच आर पांडे व पुलिस टीम ने पीपीई पहनकर पूछताछ करते हुए उससे दमोह लाया गया है। दमोह पुलिस अधिक्षक सहित पुलिस इस सफलता के लिए बधाई के पात्र हैं। कोतवाली टीआई एचआर पांडे ने बताया कि आरोपी को नरसिंहगढ़ चौकी से दमोह कोतवाली लाया गया। जहां विवेचक प्रधान आरक्षक राकेश पाठक द्वारा पूरी कार्रवाई कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां आरोपी को न्यायालय ने जेल भेज दिया।