क्या चमड़े के सिक्के चलाएगा आबकारी विभाग

जबलपुर। राज्य सरकार ने जब से सरकार के माध्यम से शराब की बिक्री का कार्य शुरू किया है। तब से आबकारी विभाग शराब की बिक्री हेतु शराब की दुकानों पर मुस्तैद है। लेकिन इसके साथ ही उसकी मनमानियां और सामने आने लगी है। और यह मनमर्जियां इस हद तक गुजर गई हैं यह कहना उचित ही होगा कि अब आबकारी विभाग चमड़े के सिक्के चलाने लगा है। यानी अपनी मनमर्जी करने लगा है घटनाक्रम के विषय में बताते हुए अजीत आनंद मगे सरदार ने कहा कि जब वे चेरीताल स्थित शराब की दुकान पर शराब लेने के लिए पहुंचे तो उन्होंने यह देखा कि शराब विक्रेता एक बोतल से दूसरी बोतल में भरकर खुली शराब की बिक्री कर रहा है और मांगे जाने पर भी खरीदी गई शराब के मूल्य का बिल नहीं दिया जाता। वहां उपस्थित पुलिसकर्मी से जब इस विषय में पूछताछ की गई तो उन्होंने शराब देने वाले से बात करने को कहा। कुल मिलाकर इस बात का कोई उत्तर नहीं मिला कि खुली शराब की बिक्री क्यों की जा रही है और बिल क्यों नहीं दिया जा रहा है।