क्रानटेकशन बेला से सतना फोर लाईन रोड निर्माण में लीपापोती
सतना सुधाकर त्रिपाठी ब्यूरो जिला सतना जबलपुर दर्पण
करमऊ* नि प्र करमऊ सतना से बेला फोर लाईन रोड निर्माण एजेंसी श्री जी क्रानटेकशन के द्वारा रोड निर्माण कार्य में भारी पैमाने पर रोड व ओभर ब्रीज पुल निर्माण में लीपापोती किया जा रहा है श्री जी क्रानटेकशन बहुत बड़ी निर्माण एजेंसी है लेकिन श्री जी कंपनी का निर्माण कार्य बहुत ही घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है *बेला से सतना सतना से रैगांव और पन्ना बामिठा तक निर्माण कार्य श्री जी क्रानटेकशन के द्वारा निर्माण कार्य हो रहा है लेकिन जितना अभी तक निर्माण कार्य हुये है वह निर्माण कार्य दिख रहा है कि थोड़ी से बारिश में रोड पुल में बड़े बड़े गढ्ढा में तब्दील हो गई है लेकिन बिभागीय अधिकारी अपने अपने घर में बैठे कर रोड व पुल कीजाच कर रहे हैं वहीं केन्द्रीय सड़क बिभाग् के अधिकारी सबके सब भ्रष्टाचार के अंठक में डुबे हुये है सब के सब श्री जी क्रानटेकशन से मोटी रकम लेकर रोड की धज्जियां उड़ाई जा रही है साथ ही श्री जी क्रानटेकशन बेला से सतना फोर लाईन रोड निर्माण कार्य के खिलाफ जब पेपर में खबर प्रकाशित होती है तो बिभागीय अधिकारी निर्माण कार्य एजेंसी से पैसा लेकर मामले को दबा दिया जाता है जांच में आंच नहीं आंच नहीं आता है *छिबौरा मोड़ महुरक्ष मोड़ में रोड पुल में बड़ी बडी दरारें थी पेपर में रोड पुल की ख़बर प्रकाशित होने पर श्री जी क्रानटेकशन के द्वारा सुधारा गया लेकिन रोड व पुल में जो दरारें पड़ गई थी वह नहीं सुधरी और बड़े बड़े गढ्ढा थोड़ी से बारिश होने पर रोड गढ्ढा में तब्दील हो गई है वहीं दूसरी ओर महुरक्ष मोड में ओभर ब्रीज के नीचे लोगों का आबागमन अबरुध होगया लगताहै कि टमस नदी है कभी भी बडाहादसा हो सकता है* *इनका क्या कहना नागेंद्र सिंह करमऊ जनपद सदस्य वह भाजपा नेता रामपुर बाघेलान ने कहा श्री जी क्रानटेकशन निर्माण कार्य एजेंसी के द्वारा बेला से सतना रैगांव रोड फोर लाईन निर्माण कार्य में भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है जैसे ओभर ब्रीज पुल निर्माण कार्य में पुल के दोनों तरफ सीमेट की पटिया लगाकर दोनों तरफ की दीवार को ढकना चाहिए लेकिन नहीं ढका गया और थोड़ी सी बारिश में ओभर ब्रीज पुल का मेटिरियल पुल के नीचे बह कर आ गया जिसमे ओभर ब्रीज पुल में बड़ी बडी दरारें आ गई है वहीं नागेंद्र सिंह करमऊ ने बताया कि बेला से लेकर सतना रैगांव तक में दो दर्जन से अधिक ओभर ब्रीज पुल का निर्माण कार्य हुये लेकिन एक भी ओभर ब्रीज पुल निर्माण में किसी भी ओभर ब्रीज पुल निर्माण में सीमेंट की पटिया नहीं लगाया गया है जबकि सभी ओभर ब्रीज पुल में सीमेंट की पटिया लगाये जाने का पैसा केंदीय सड़क निधि बिभाग से पैसा श्री जी क्रानटेकशन को पैसा दिया गया है श्री जी क्रानटेकशन पैसा बचाने के चक्कर में घटिया सामग्री डालकर सड़क व ओभर ब्रीज पुल का निर्माण कार्य कर रही है वहीं श्री सिंह ने कहा कि ओभर ब्रीज पुल निर्माण में कई करोड़ रूपए का भ्रष्टाचार किया गया है बेला से सतना रैगांव तक जितने निर्माण कार्य हो रहे हैं सभी निर्माण कार्य की जांच कराने के लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करेंगे तभी रोड व पुल की उच्च स्तरीय जांच हो पायेगी