खानापूर्ति करके बनवाया शौचालय,अब होने लगे जर्जर
दो साल पहले हुआ निर्माण कार्य का अब तक नहीं हुआ भुकतान
डिंडोरी/समनापुर। वैसे तो जिले में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत बनाएं गए शौचालय निर्माण कार्य में जिम्मेदारों द्वारा जमकर मनमानी बरती गई है। बताया गया कि कुछ गांवों में शौचालय का निर्माण कार्य ठेकेदारों से करवाए गए तो कई ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण कार्य खानापूर्ति के लिए करवाए गए,यही कारण है कि अब शौचालय के हालात जर्जर होने लगे हैं।ग्रामीण घरों में बने शौचालयों का उपयोग भी अब नहीं कर पा रहे, बिना उपयोग के ही जिले भर के सैकड़ों शौचालय जर्जर होने लगे हैं।ताजा मामला जिले के समनापुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत डुंगरिया गांव में सामने आया है,जहां दो साल पहले निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत डुंगरिया द्वारा गांव में दर्जनों शौचालय के निर्माण कार्य करवाए गए थे।निर्माण कार्य के दौरान जिम्मेदारों द्वारा शौचालय के गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया और ना ही शौचालयों को पूरे किए गए, कई शौंचालय आज भी अधूरे ही पड़े हैं,जबकि शौचालय पूर्ण बताकर राशियों का आहरण मनमानी पूर्वक जिम्मेदारों द्वारा कर लिया गया है,अब शौचालयों के हालात जर्जर हैं,जिसका ग्रामीण उपयोग नहीं कर पा रहे।
- मजदूरों को नहीं किया मजदूरी का भुगतान
स्थानीय ग्रामीणों की माने तो शौचालय निर्माण कार्य के दौरान पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा जमकर अनियमितताएं की गई, निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत द्वारा खानापूर्ति करने के लिए शौचालय का निर्माण कराया गया,शौचालय निर्माण के दौरान गांव के ही मिस्त्रीयों ने शौचालय का निर्माण कर किया, लेकिन जिम्मेदारों द्वारा अभी तक मजदूरों को उनके परिश्रम राशि तक नहीं दी गई और ना ही मिस्त्री को उसकी मेहनत का पैसा नहीं दिया गया,जिससे काफी परेशानी हो रही है,स्थानीय ग्रामीणों ने जांच कराकर जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है।