खेल का मैदान बनी कृषि उपज मंडी

रिपोर्ट अशीष जैन
मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिला दंडाधिकारी कलेक्टर महोदय के आदेश के माध्यम से शनिवार और रविवार टोटल लॉकडाउन निर्धारित किया गया है परंतु मुख्य सड़क और कृषि उपज मंडी में नियमों और कानूनों एवं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते का नजारा देखने मिल रहा है। कृषि उपज मंडी समिति प्रबंधन, सिक्योरिटी गार्ड तथा पुलिस प्रशासन सभी विश्वव्यापी महामारी करोना को निमंत्रण दे रहे हैं। शाम होते ही कृषि उपज मंडी परिसर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होने लगता है। शराब के जाम से जाम टकराने लगते हैं और यह माहौल प्रतिदिन एक सा ही रहता है। कहीं क्रिकेट मैं चलता है तो कहीं फालतू लोगों का जमावड़ा तो कहें शराबियों की जमघाट। नाम नही प्रकाशित करने की शर्त पर मंडी के एक व्यापारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि उपज मंडी समिति के अंदर मंडी प्रबंधन एवं पुलिस प्रशासन दोनों का नियंत्रण नहीं है।जिस भी व्यक्ति को जो भी करना है वह इस परिसर के अंदर कर सकता है। शाम होते ही कहीं एक तरफ खेल कूद और क्रिकेट मैच चलता और कहीं असामाजिक तत्व और शराबियों का मेला लगा रहता है हम सभी व्यापारी इन लोगों से परेशान हैं। मंडी के अंदर आने-जाने घूमने फिरने वाले लोगों से प्रबंधन और पुलिस प्रशासन कोई सवाल जवाब नहीं करता यहां लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की बात करना ही बेकार है।