गंदगी मुक्त अभियान के अंतर्गत गांव में श्रमदान व वृक्षारोपण
सवांददाता जयदेव विश्वकर्मा
सतना।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार तथा नेहरू युवा केंद्र संगठन सतना जिला युवा समन्वयक वीरदीप कौर एवं वरिष्ठ लेखापाल महेश प्रसाद द्विवेदी के मार्गदर्शन में सतना जिले के ब्लॉक अमरपाटन में गंदगी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत गांव में श्रमदान वृक्षारोपण राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं ज्योतिबा फुले सयुक्त विद्यार्थी युवा मण्डल,नेहरू महिला मंडल एवं अन्या महिला मंडल के द्वारा इस जन्माष्टमी के शुभ अवसर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन अमरपाटन ब्लाक के ग्राम रुगवा पोस्ट त्योधार क्रमांक 1 के गौशाला में 250 फलदार पौधों का रोपण अन्या महिला मंडल की अध्यक्ष रोशनी द्विवेदी सचिव दीपशिखा द्विवेदी(सोनम) अन्या द्विवेदी एवं खुशी द्विवेदी के द्वारा आम जामुन आमला एवं सीताफल के पौधे गौशाला परिसर में रोपित किए गए जिसमें उन्होंने यह भी कहा कि माह में एक बार हमारे नेहरू युवा केन्द्र की टीम इन पौधों की निदाई गुड़ाई करने के लिए अवश्य उपस्थित होंगे इस दौरान कोरोनावायरस के चलते सोशल डिस्टेंसिंग और मांस का विशेष ध्यान रखते हुए वृक्षारोपण किया गया इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की सरपंच रामप्यारी कोल आशा सुपरवाईजर श्रीमती संध्या द्विवेदी श्रीमती पुष्पा द्विवेदी श्रीमती मानमती द्विवेदी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता केंद्र क्रमांक 7एवं 8 श्रीमती मानवती द्विवेदी सहायिका।
डॉ.के.पी.तिवारी स्टेट मास्टर ट्रेनर राज्य आनंद संस्थान अध्यात्म विभाग ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह अपने जीवन में एक वृक्ष अवश्य लगाएं इसके साथ ही वृक्षों की रक्षा करना भी प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विनोद कुमार दहिया ने युवा मंडल एवं महिला मंडल को जागरूक करते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ी के जीवन को बचाने के लिए हमें वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए नहीं तो स्थिति और चिंताजनक होती जाएगी आकाश कुमार तिवारी एवं ज्योतिबा फुले सयुक्त विद्यार्थी युवा मण्डल के अध्यक्ष अंशुल दहिया अन्या महिला मंडल के सदस्य अमित द्विवेदी रवि द्विवेदी राहुल द्विवेदी शिवांक द्विवेदी अभिषेक द्विवेदी आदर्श द्विवेदी ऋषभ द्विवेदी उपस्थित रहे हम निश्चित रूप से किसी भी बीमारी से ग्रसित नहीं होंगे सारी बीमारियों से हम में लड़ने की क्षमता अधिक बढ़ जाएगी इसीलिए हमें अपना स्वच्छ वातावरण स्वच्छ पर्यावरण एवं स्वच्छ गांव वृक्षारोपण करके बनाना चाहिए।