गंदगी से परेशान 90 वर्षीय वृद्ध नें हांथों में थामा फावड़ा
- वर्षों से नाली की सफाई ना होनें से परेषान हैं ग्रामीण।
डिण्डौरी। एक तरफ शासन प्रशासन लगातार गंदगी मुक्त भारत बनाये जानें की योजना पर काम कर रही है, तो पंचायत के जिम्मेदार शासन की योजना पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला समनापुर जनपद के ग्राम पंचायत भाजीटोला गांव में सामनें आया जहां है, जहां वर्षों से नाली की साफ सफाई नहीं कराए जाने से नालियों में गंदगी बजबजा रही थी,जिससे स्थानीय ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही थी, परेशान वृध्द नें अपनें हांथों पर फावड़ा उठा लिया और नाली की सफाई करनें लग गए। बताया गया कि नाली की सफाई ना होनें से गंदगी बजबजा रही है, ग्रमीणों को बीमारी का खतरा भी बना हुआ है,बावजूद जिम्मेंदारों द्वारा नाली की सफाई कराये जानें कोई पहल नही की गई। जिससे स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
- मांग के बाद नही हुई सफाई-
स्थानीय ग्रमीणों की मानें तो नाली सफाई कराये जानें की मांग ग्रामीणों द्वारा लम्बे समय से की जा रही है, मांग के लंम्बे समय बाद भी पंचायत के जिम्मेदार लोगों के द्वारा नाली की सफाई न कराए जानें कोई पहल ना करना सवाल खड़ा कर रहा है। गंदगी से परेशान आक्रोशित वृद्ध ने ही हाथों में फावड़ा थाम लिया और नाली की सफाई कार्य में जुट गए।गौरतलब है कि ग्राम पंचायत भाजीटोला स्वच्छता को लेकर गंभीर नही है, गांव में जगह-जगह गंदगी नजर आ रही है।