गरज चमक के साथ हो रही तेज बारिश ने मचाई तबाही

तेज आंधी तूफान से दर्जनों पेड़ हुए धराशाही,मक्के की फसल जमीन पर बिछी
डिंडोरी ब्यूरो।
जिले भर में पिछले कुछ दिनों से लगातार रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित है। मंगलवार की सुबह गरज चमक के साथ तेज बारिश ने जमकर कहर बरपाया,जिले के अमरपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहारी के वार्ड क्रमांक एक में श्याम विश्वकर्मा के घर में तेज बारिश के कारण घर के अंदर सड़क किनारे नाली का पानी घर में प्रवेश कर गया,जिससे वृद्ध महिला के घर के अंदर रखे हुए सारी सामग्री अनाज,गल्ला, कपड़े आदि सब भींग चुके हैं,अब आगे खाने पीने की व्यवस्था तक कुछ नहीं बची, जिससे वृद्ध महिला फूट-फूट कर रोने लगी।इसी तरह क्षेत्र के अन्य निचले इलाकों मैं बने घरों में भी बरसात का पानी घुस गया,जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हुई।
दर्जनों पेड़ हुए जमीध्वस्त बिजली के तार भी टूटी
मंगलवार की सुबह गरज चमक के साथ तेज हवाओं ने जमकर कहर बरपाया, अमरपुर क्षेत्र के दर्जनों पेड़ भी धराशाई हो गए हैं,अमरपुर जनपद के बालासर,चौरा सहित अन्य स्थानों पर दर्जनों पेड़ धराशाई हो गए हैं, किसानों की मक्के की फसल भी जमींदोज हो गई है, तेज बारिश से क्षेत्र के ग्रामीणों को काफी परेशान होना पढ़ा रहा है।तेज हवाओं से क्षेत्र की बिजली के खंभे भी चपेट में आए हैं और बिजली के तार भी टूट कर गिर गई है।