गाडरवारा व्यापारी संघ ने सौपा ज्ञापन।
SDM ने तुरंत कार्यबाही का दिया आदेश।
गाडरवारा। वर्षा कालीन समय में विगत दिवस से जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। इसी तारतम्भ में व्यापारी संघ ने अनुविभागीय राजस्व अधिकारी राजेश शाह को ज्ञापन सौपा। जिसमे उल्लेख किया कि नगर में झंडा चोक एवं शिवालय चोक पर अतिवर्षा होने के कारन घरों और दुकानों में पानी भर जाने से व्यापारियों को बहुत नुकसान होता है। जिसका मुख्य कारण नाले की सफाई नही होना है। जिसपर SDM ने तुरंत कार्यबाही करते हुए नगरपालिका अधिकारी को नाले की सफाई के आदेश दिए। जिसके कुछ समय बाद ही नाले की सफाई का काम भी चालू हो गया। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी की ततपरता के लिए व्यापारी संघ कोटि कोटि धन्यबाद प्रेषित किया। इस अवसर पर संघ के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।