गुढ़ पुलिस ने 307 के आरोपी को 08 घंटे मे किया गिरफ्तार
जबलपुर दर्पण रीवा ब्यूरो गीता तिवारी
पुलिस अधीक्षक रीवा राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री बी एस बारिवा के मार्गदर्शन में गढ़ पुलिस ने अरविंद सिंह राठौर एवं उनके स्टाफ द्वारा हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी अहमद उर्फ मुन्ना पिता तोहिद खान उर्फ मुन्शी उम्र 45 साल निवासी अमरती थाना गुढ जिला रीवा को गिरफतार किया गया उक्त आरोपी ने दिनांक 22/08/20 को करीब 17.50 बजे फरियादी समसुल हक पिता मरहुलकुदस खान उम्र 36 साल निवासी अमरती थाना गुढ जिला रीवा पर घटना स्थल मुख्तार उर्फ कलेक्टर के पान की दुकान के पास हत्या करने के प्रयास से बंदूक से फायर किया था आरोपी के विरुद्ध फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गढ़ में अपराध क्रमांक 345/20 धारा 307 आईपीसी एवं 25,27 आर्मस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आज दिनांक को आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी का नामः– अहमद उर्फ मुन्ना पिता तोहिद खान उर्फ मुन्शी उम्र 45 साल निवासी अमरती थाना गुढ़ जिला रीवा ।
मुख्य भूमिकाः– थाना प्रभारी गुढ अरविंद सिंह राठौर , पीएसआई चेतन मर्सकोले , पीएस आई शिखा पाठक , प्रआर इंद्र देव दुबे , आर विकाश तिवारी , आर प्रमोद . आर अमर बागरी , संतोष डाबर , आर मनोज यादव की सराहनी भूमिका रही ।