गोबरी पंचायत का गुनाहगार कौन?
सतना। भ्रष्टाचार के मामलों में मैहर जनपद को अव्वल स्थान मिलना चाहिए,भ्रष्टाचार में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए जिला अधिकारी चाहे तो जनपद मैहर के कुछ जिम्मेदारों को संम्मानित भी कर सकते है क्यो कि दर्जनों शिकायत के बाद भी जिले में बैठे अधिकारी पंचायत में भ्रष्टाचार फैला रहे एक कर्मचारी पर कार्यवाही नही कर पा रहे है! और दर्जनों शिकायत के बाद भी पंचायत के भ्रष्टाचार मामलों का निदान नही हो पाता इसमें किसे दोषी समझा जाये ग्रामीण जनपद में गुहार लगाते है दरासल ग्रामीण जनपद में बैठे कुछ मठाधीसो से अनजान है और उन्हें न्याय की आस होती है लेकिन उनके साथ न्याय नही होता भ्रष्टाचारी उल्टा धमकी देते छाती चौड़ी कर घूमते है! गोबरी निवासी राघवेंद्र मिश्रा,संतोष गौतम ने जिला पंचायत सतना की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए है और कहा कि गोवरी पंचायत में ग्रामीण कई महीनों से पंचायत के भ्रष्टाचारी शासकीय जिम्मेदारों पर जांच कर कार्यवाही की मांग चाह रहे है लेकिन जिला पंचायत के पंचायत प्रकोष्ठ में बैठे जिम्मेदार इन भ्रष्टाचारियों के मददगार साबित हो रहे है जिस कारण आज तक जाँच हो जाने के बाद भी दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नही हुई!अगर समय रहते कार्यवाही न हुई तो भ्रष्टाचारियों के मददगार की नाम जद शिकायत कलेक्टर सतना सहित सभी प्रदेश स्तरीय जिम्मेदारों के पास की जाएगी , वही आज ग्रामीण अपने अधिकारों से वंचित है शासन जो लोगो को अधिकार दे रही है उनके अधिकार को छीनने वालो को कदपि नही बक्सा जाएगा|