गोहलपुर और गलगला का व्यापारी सहित पांच पॉजिटिव, कटनी जिले में कोरोना से एक मौत
कटनी जिले में कोरोना से एक और नेता की मौत
जबलपुर। मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से मिली जाँच रिपोर्ट्स में कोरोना के पाँच और पॉजिटिव मामले सामने आये हैं । नये मामलों में इंदिरा हाई स्कूल माढ़ोताल निवासी पूर्व में पॉजिटिव पाई गई बुजुर्ग महिला के पति जिनकी उम्र 65 साल है , 37 वर्षीय बहु और आठ वर्ष का पोता शामिल हैं । इनके अलावा गोहलपुर सब्जी मंडी का 24 वर्षीय युवक और गलगला में सलवार सूट बनाने की इकाई चलाने वाला आदर्श नगर गुरुद्वारा के पास का 48 वर्षीय पुरुष शामिल है । इन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 335 हो गई है । इनमें से 263 स्वस्थ हो चुके हैं और 13 की मृत्यु हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 59 हो गये हैं ।
कोरोना से एक और नेता की मौत
कटनी जिले में कोरोना पॉजिटिव हुए कांग्रेस के दूसरे की भी आज कोरोना से जंग हार गए और उनकी मौत हो गई। जबलपुर मेडिकल कॉलेज में इलाजरत कैमोर बड़ारी के जिला पंचायत सदस्य भुवनेश्वर उर्फ गुड्डू दीक्षित का जबलपुर में निधन हो गया है। कटनी में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 14 हुई, आज आई जांच रिपोर्ट में विजयराघवगढ़ विधानसभा के एक ही परिवार 2 सदस्य पॉजिटिव पाये गए है।

