ग्रामीण क्षेत्रों में फीवर क्लीनिक पर जन स्वास्थ्य रक्षकों ने की सेवा अनुमति की मांग
जबलपुर। लगभग 20 वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में जन स्वास्थ्य रक्षक अपनी सेवाएं देते आ रहे है। इन सेवाओं के लिए उन्होंने उचित प्रशिक्षण भी प्राप्त किया हुआ है और सरकार की अनुमति के बाद ही वे ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग का अभिन्न अंग बन चुके यह जन स्वास्थ्य रक्षक कोविड-19 जैसी महामारी के समय में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में आरोग्य केंद्र पर फीवर क्लीनिक की शुरुआत की है। इसलिए इन जन स्वास्थ्य रक्षकों ने मांग की है कि उन्हें क्लीनिक में अपनी सेवाएं देने की अनुमति प्रदान की जाए वह अनुभवी हैं और क्षेत्र से परिचित भी है। इस बात की मांग को लेकर प्रांतीय जन स्वास्थ्य रक्षक कल्याण संगठन मध्य प्रदेश की जबलपुर जिला इकाई के प्रदेश सहसचिव पुरुषोत्तम उपाध्याय, जिला अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा, जिला प्रभारी शिवचरण कोरी, जिला सचिव राकेश पटेल के संग सदस्य इस विषय में जिलाधीश भरत यादव को ज्ञापन सौंपा गया।