ग्राम दुपारिया में सड़क पर गड्ढों और कीचड़ से लोग परेशान
प्रशासन से पक्की सड़क बनवाने का किया आग्रह
छतरपुर। देश लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है।लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में विकास आज भी कागजों तक ही सीमित है।कुछ इसी तरह का मामला राजनगर तहसील की ग्राम पंचायत रनगुवां के ग्राम दुपारिया में सामने आया है।जहां आज भी पक्की सड़क का निर्माण न होने से लोग कीचड़ के बीच आवागमन से परेशान हैं।ग्रामवासियों का कहना है गाँव में पक्की सड़क का निर्माण तो दूर, सड़क पर बीते 17 सालों से मिट्टी तक नहीं डली है।जिससे कच्ची सड़क पर गहरे गड्डे बन गए है।जहां बरसात में पानी भरने से सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है।
ज्ञात हो कि हाल ही में माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं में प्रदेश की प्रावीण्य सूची में तीसरा स्थान प्राप्त नरेंद्र पटेल इसी छोटे से गाँव के निवासी हैं।नरेन्द्र ने बताया कि दुपारिया में माध्यम स्कूल के आभाव में बच्चों को इसी कीचड़ भरे रास्ते से 2 किलोमीटर दूर रनगुवां जाना पड़ता है।जिस दौरान गड्ढों और कीचड़ से भरा रास्ता विद्यार्थियों के साथ ही सभी लोगों के आवागमन में समस्या खड़ी करता है।इस समस्या को लेकर गांव का नहीं अपितु छतरपुर जिले का प्रदेश में नाम रोशन करने वाले नरेंद्र पटेल व ग्रामवासियों ने प्रशासन से गांव में जल्द से जल्द पक्की सड़क का निर्माण करवाने का आग्रह किया है।
अब देखना यह होगा कि छतरपुर जिले को प्रदेश में नाम दिलाने वाले प्रदेश टाॅपर नरेंद्र पटेल के गांव की सड़कों को कीचड़ से पक्की सड़क में तब्दील करने,प्रशासन कितनी जल्दी आगे आता है।