ग्राम पंचायत जीलंग मे लाखों का घोटाला
जाॅच नही हुई तो होगा उग्र अन्दोलन
अनूपपुर। मुख्यालय से लगा ग्राम पंचायत जीलंग का यह हाल है तो 119 ग्राम पंचायतो का किया हाल होगा। पंचायत विभाग सुस्त रवेया से परेषान होकर ग्रमिणो ने सी ई ओ पुष्पराजगढ़ को सौंपा ज्ञापन। यह कि ग्राम पंचायत अन्तर्गत ग्राम नांदपुर मे खेल मैदान का समतलीकरण की स्वीकृत राषि 500000 (पांच लाख) रूपये वर्ष 2015-16 में स्वीकृत हुआ था जो अभी तक निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है और मजदूरों का मजदूरी भुगतान भी शेष है जबकि स्वीकृत राषि का पूरा आहरण सरपंच/सचिव के द्वारा कर लिया गया है।
यह कि ग्राम नांदपुर में राज बहादुर के घर से सम्पत के घर तक तथा बीजागली से सुरेष के घर तक सी.सी.रोड निर्माण कार्य वर्ष 2017-18 में स्वीकृत हुआ था जो अभी तक निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है। जबकि आने जाने में आम जनता को भारी कठिनाईयां होती है।यह कि ग्राम पंचायत अन्तर्गत ग्राम नांदपुर, गाम जीलंग व ग्राम छपानी में कुल मिलाकर लगभग 400 शौचालयों का निर्माण कार्य हो चुके हैं, जिसमे भुगतान की राषि 800000(आठ लाख) रूपये शेष जबकि पूर्व में भी 12 शौचालयों की राषि का आहरण वर्तमान सरपंच/पूर्व सचिव राधेसिंह के द्वारा कर लिया गया है इन शौचालयों का मजदूरी भुगतान अभी तक 1 रूपये भी नहीं हुआ है, जिससे आम जनता परेषान है।यह कि ग्राम पंचायत जीलंग अन्तर्गत ई-पंचायत का निर्माण कार्य की लागत राषि 1299000 (बारह लाख निन्यान्वे हजार) रूपये वर्ष 2015-16 में स्वीकृत हुआ था जिसका निर्माण कार्य अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है जबकि स्वीकृत राषि का पूरा आहरण सरपंच/पूर्व सचिव द्वारा कर लिया गया है।