ग्वालियर से आए मजदूरों की मण्डला में ठहरने की गई व्यवस्था
मण्डला/निवास। आज ग्राम पंचायत हरिसिघौरी में ग्वालियर से पैदल चलकर वापस आये सात मजदूरों को प्रा.शाला भवन में रोका गया। और पानी एवं नमकीन तत्कालीन व्यवस्था कराते हुए। निवास स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी गई जानकारी मिलते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके मे पहुंच कर इन सातों लोगों की जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इनको और ग्रामीणों को सावधान रहने को कहा गया। एवं ये लोग पंचायत की सतत निगरानी मे रहेंगे। इनकी खाने की व्यवस्था पंचायत द्वारा की जा रही है। इस कार्य मे कुंज बिहारी शुक्ला अध्यक्ष बीजेपी किसान मोर्चा निवास का विशेष योगदान रहा।