घर के सामने दोपहिया खड़ी करने पर मारपीट
बेलबाग अंतर्गत प्रेमसागर में दो पक्षों के बीच विवाद
जबलपुर। घर के सामने दोपहिया वाहन खड़ा करने की बात पर दो पक्षों में बेलबाग के प्रेमसागर में जमकर विवाद हुआ।
थाने में सोमवार की रात 9 बजे नवीन वंशकार , निवासी प्रेमसागर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात करीब 8 बजे वह अपने घर के सामने एक्टिवा खड़ी किया था, तभी पड़ोस में रहने वाले राजेश, मनीष, गोलू वंशकार आए और कहने लगे रास्ते में गाड़ी क्यों खड़ी कर दिया, इतना कहते हुए उन्होंने र्इंट से हमला कर दिया, जिससे सिर में चोट लग गई, इसके बाद वे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
वहीं थाने में राजेश वंशकार ने रिपोर्ट दर्ज कराई रात 8 बजे उसके बच्चे खेल रहे थे तो उनकी गेंद विक्रम के घर चली गई तो उसकी बेटी गेंद उठाने गई तो विक्रम वंशकार, किस्सू वंशकार उसकी बेटी के साथ गाली गलौज करने लगे, गाली देने से मना किया तो दोनों ने डंडे से हमला करते हुए उसके पैर में चोट पहुंचा दी। इस दौरान बीचवचाव करने पहुंची उसकी बेटी कृष्णा, पत्नी रचना वंशकार बीच बचाव करने लगी तो विक्रम एवं किस्सू ने र्इंट से हमला कर बेटी के दाहिने हाथ एवं माथे में चोट एवं कृष्णा के दाहिने गाल एवं बार्इं आंख के पास चोट पहुंचा दी। पुलिस ने पक्षों की रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 506, 188, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
———————–
निमार्णाधीन फैक्ट्री में चोरी