घर पर ही रहकर लोगों को कर रहे जागरुक
जबलपुर। अक्सर लोग समाज सेवा के लिए घर के बाहर निकलते हैं और लोगों से मिलते हैं। लेकिन करो ना जैसी वैश्विक महामारी में यही नहीं करना है हमें एक सोशल डिस्टेंसिंग बना करके चलना है। क्योंकि लोगों से शारीरिक दूरी ही हमें कोरोनावायरस से बचा सकती है। तब ऐसी स्थिति में घर पर रहकर समाज सेवा किस प्रकार की जाए इसका एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। सेंट अलोयसियस कॉलेज की एन.एस.एस. की छात्राओं ने। डॉ अभिलाषा शुक्ला के निर्देशन में काम कर रही छात्राओं ने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है घर पर रहकर समाज सेवा करने का। सेंटअलासियस कालेज कि राष्ट्रीय सेवा योजना कि छात्राये घर मे रहकर पोस्टर वीडिओ, व गाने के माध्यम से लोगो को कोरोना के कोविड-19 के प्रति जागरूक कर रहीं है। ये छात्रायें पोस्टर मे स्टे होम व घर मे भी रहते हुए दुरी बनाये रखे वीडियो मे खुद गाने बनाकर जागरूक कर रहीं है। यदि मन मे काम करने की इच्छा प्रबल हो तो कोई भी परिस्थिति काम करने से रोक नहीं सकती। इसी फार्मूला को अपनाती हुई सभी छात्राएं काम कर रहीं है इस जागरूकता को लेकर कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिलाषा शुक्ला ने बताया कि ये छात्राएं अपनी पढ़ाई मे भी ध्यान दे रहीं है। वे गूगल क्लास से अपनी टीचर से डिस्कशन कर रहीं है। छात्राओं में निमिषा, वान्या, प्राची, मानसी, सिमरन, अंशिता, गरमा, छवि निराली, माहेश्वरी, , आदि का सहयोग इस काम मे मिल रहा है।