चिटफंड कंपनी को लेकर कोतवाली पुलिस सख्त ग्रामीणों को कर रही जागरूक
- खरगहना गांव में शिविर लगाकर ग्रामीणों को किया जागरूक
डिंडोरी/खरगहना।पिछले कुछ वर्षों में चिटफंड कंपनी के नाम से लाखों रुपए की वसूली की गई थी, जिसमें जिले के कुछ कथित दलाल शामिल थे, जो गांव गांव जाकर लोगों से पैसे जमा करवाने का काम किया करते थे, जिनकी धरपकड़ भी पुलिस द्वारा की जा रही है। ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए कल बुधवार को कोतवाली थाना अंतर्गत खरगहना गांव में शिविर का आयोजन किया गया,जहां कोतवाली पुलिस चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया। शिविर में थाना प्रभारी सीके सिरामे सहित अन्य पुलिस का स्टाफ मौजूद रहा, जहां स्थानीय ग्रामीण भी शिविर में पहुंचकर जानकारी ली, पुलिस ने चिटफंड कंपनियों के नाम से वसूली करने वाले दलालों से सावधान रहने को कहा गया है।