चोरी का आरोपी गिरफ्तार, माल बरामद

रीवा। पुलिस अधीक्षक रीवा श्री राकेश कुमार सिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक शिवेन्द्र सिंह बघेल के मार्गदर्शन में जरिए मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी सिविल लाईन अनिमेष द्विवेदी एवं उनके स्टाफ के द्वारा चोरी की रकम के साथ 02 आरोपी को किया गिरफतार । उक्त आरोपियों ने दिनाक 13/07/20 को फरियादी बुद्धसेन गुप्ता पिता स्वर्गीय श्रीकांत गुप्ता उम्र 68 साल निवासी व्यंकट टाकीज कैम्पस पुराना बस स्टैंड जिला रीवा ने थाना में आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 12/07/20 की दरमियानी रात को उनके घर से नगदी 11.00,000 रूपये नगदी एवं सोना चांदी के जेवरात अज्ञात चोरों के द्वारा चुरा लिए थे । जिसकी रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 330/20 धारा 457.480 आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था तब से लगातार अपराधियों की पतासाजी की जा रही थी कि आज दिनांक को संदेह के आधार पर शिवम विश्वकर्मा उर्फ कान्हा पिता बुद्धसेन विश्वकर्मा उम्र 18 साल निवासी दीनदयाल कालोनी ढेकहा थाना सिविल लाईन जिला रीवा और सुजीत लोनिया उर्फ गोविंदा पिता नरेश लोनिया उम्र 19 साल निवासी जयस्तंभ चौक कबाडी मोहल्ला थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा को हिरासत में लेक पूछताछ किया गया तो पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि दिनांक 12/07/20 को फरियादी बुद्धसेन गुप्ता के घर में चोरी की घटना कारित करना बताया आरोपी के कब्जे से चोरी की रकम 5,50,000 रूपये एवं सोना एवं चादी के जेवरात बरामद किया गया बाकी रकम आरोपियों ने खर्च कर दिया था । आरोपियों से अन्य मामले में पूछताछ की जा रही है ।
जब्त मसरूका :-
चोरी की रकम 5,50,000 रूपये सोना एवं चांदी के जेवरात
गिरफ्तर आरोपियों के नाम :
शिवम विश्वकर्मा उर्फ कान्हा पिता बुद्धसेन विश्वकर्मा उम्र 18 साल निवासी दीनदयाल कालोनी ढेकहा थाना सिविल लाईन जिला रीवा ।
सुजीत लोनिया उर्फ गोविंदा पिता नरेश लोनिया उम्र 19 साल निवासी जयस्तभ चौक कबाड़ी मोहल्ला थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा ।
मुख्य भूमिकाः– थाना प्रभारी सिविल लाईन निरीक्षक अनिमेष द्विवेदी , पीएसआई सुक्कुलाल उईके , सउनि आर बी सिंह , आर सुनील शर्मा , आर 544 राजीव द्विवेदी , आर 517 आनंद शेखर आर 50 संजय साकेत , आर 576 कृष्णपाल सिंह एवं आर 652 ब्रिजेन्द्र तिवारी की सराहनीय भूमिका रही ।