चोरी की वारदातों में इज़ाफ़ा पुलिस की गश्त सुस्त
बकाधारी 2 चोर घर मे घुसे घटना सीसी टीव्ही में कैद
प्रशांत पटैल(सोनू)
नरसिंहपुर। थाना साईंखेड़ा अंतर्गत चोरो के किस कदर बुलन्द हौसले होगये है उसका ताज़ा उदाहरण देखने को मिला जिसमे शिकायत कर्ता स्वप्निल सोनी निवासी साईंखेड़ा के घर मे बीती रात 2 चोर घर की टीन को उखाड़ कर घर के अंदर दाखिल हो गए जब घर की महिला को कुछ आवाज सुनाई दी जिसके उपरांत महिला ने घर के लोगो को बुलाया पर इन बीच चोरो को अहसास हुआ तो वह भागने लगे स्वप्निल ने उनका घर के बाहर तक पीछा किया पर चोर भागने में सफल होगये पूरे मामले में पुलिस का गश्त को लेकर किस कदर ढीला रवैया है वहाँ दिखाई पड़ता है पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है रेकॉर्डिंग के साथ साईंखेड़ा पुलिस थाना में लिखित शिकायत दर्ज की अब कार्यवाही का इंतजार है