जनपद सीईओ की सरपरस्ती में सरपंच सचिव के हौसले बुलंद
जबलपुर दर्पण सतना ब्यूरो
रामपुर बाघेलान-जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत तुर्की में जनपद सीईओ की सरपरस्ती में सरपंच सचिव के द्वारा व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है रामपुर बाघेलान तहसील मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत तुर्की में भ्रष्टाचार की इबारत लिखी जा रही है लेकिन मुख्यालय में बैठे अधिकारी और कर्मचारी भी अब राजनीतिक दबाव कहे या फिर कमीशन की आस के चलते जांच तक की जहमत नहीं उठा रहे हैं तस्वीरों में देखिए कि कैसे ग्राम पंचायत में सीसी सड़क का निर्माण कार्य घास फूंस के ऊपर किया जा रहा है लेकिन ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी आज तक जनपद मुख्यालय से कोई भी अधिकारी और कर्मचारी जांच के लिए मौके पर नहीं पहुंचे हैं इसी प्रकार से सभी सीसी सड़क का निर्माण कार्य किया गया है ग्राम पंचायत तुर्की में जो भी सीसी सड़कें बनाई गई हैं उन सभी सड़कों की हालत बेहद खराब है।