जनेकृविवि में कुलपति डाॅं. बिसेन करेंगे ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस 2020
जबलपुर। जवाहरलाल नेहरू कृषि विवि स्थित प्रशासनिक भवन में प्रातः 9.00 कुलपति डाॅं. प्रदीप कुमार बिसेन ध्वजारोहण करेंगे। तदोपरान्न्त सामूहिक राष्ट्रीय गान होगा। यहां सुरक्षात्मक दृष्टि से सोषल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए विष्वविद्यालय के समस्त प्रषासनिक अधिकारी एवं 5 सहायक कर्मचारी ही उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर कुलपति का उद्बोधन सोषल मीडिया पर उपलब्ध रहेगा, जो कि ध्वजारोहण के पष्चात प्रातः 9.15 बजे से उपलब्ध लिंक पर क्लिक कर सुना जा सकेगा।
समस्त महाविद्यालयों/कृषि विज्ञान केंद्रों/कृषि अनुसंधान केंद्रों में कोविड-19 के लिए राज्य शासन में जारी निर्देशों का पालन करते हुए सीमित संख्या में ध्वजारोहण प्रातः 9.00 बजे किया जावेगा एवं सामूहिक राष्ट्रीय गान गाया जाएगा।
कार्यक्रम स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण की आवष्यक व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिष्चित की जावेगी। स्वतंत्रता दिवस 2020 के अवसर पर विष्वविद्यालय प्रषासनिक भवन, संचालनालय, महाविद्यालयों एवं कृषि विज्ञान केंद्रों के भवनों में दिनांक 14 एवं 15 अगस्त 2020 रात्रि में प्रकाष की समुचित व्यवस्था की जायेगी।
नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के संबंध में जारी भारत सरकार, गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कोविड-19 से संबंधित सभी दिषा-निर्देषों एवं राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्देषों का कड़ाई से पालन सुनिष्चित किया जावेगा।