जन्मदिन के अवसर पर बैगाओ को बांटी राहत सामाग्री
बालाघाट। बोरी (लालबर्रा ) निवासी। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं लखनऊ के कमीश्नर मुकेश मेश्राम के जन्मदिन के अवसर पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर किरनापुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाली आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत कंसगी के कुआंगोदी गांव में प्रबुद्ध तथागत फांउडेशन की टीम पहुचकर वहां के बैगा जनजातियो को पचास कीट राहत सामाग्री वितरित की। फांउडेशन के सचिव महेंद्र मेश्राम, सहयोगी रफी अंसारी(पत्रकार) आयुर्वेद चिकित्सक रमेश सेवलानी के द्वारा उपस्थित महिला पुरूष एवं नन्हे मुन्ने बच्चो को प्रतिरोधक दवा बढाने की दवा, मॉस्क, बिस्कीट नमकीन, साबुन के साथ साथ राहत सामाग्री की किट में आलू, प्याज,दाल, तेल, नमक, मसाला आदि दी गई। इस अवसर पर सरपंच बस्तरसिंह पंद्रे, उपसरपंच झामसिंह पंद्रे एवं चालिसबोडी के सरपंच धनलाल उईके ने फांउन्डेशन की टीम के द्वारा किये गये इस पुनित कार्य की प्रशंसा की और कहा कि हमारा क्षेत्र बैगा बाहुल्य गांव है,कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते यह राहत सामाग्री उनके लिये एक बडी राहत प्रदान करेगी। डॉ रमेश सेवलानी ने कहा कि हमारे जिले के लिये गौरव की बात है कि इसी जिले के निवासी भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मुकेश मेश्राम की प्रेरणा से फांउन्डेशन के द्वारा वनांचल क्षेत्र में रहने वाले वनवासियो की निंरतर सेवा कर रही है और उनकी जरूरतो की पूर्ति कर रही है।