जबलपुर में आज दो और कोरोना संक्रमित मिले
जबलपुर। आईसीएमआर की एनआईआरटीएच लैब से आज शुक्रवार को प्राप्त हुई जाँच रिपोर्टस में दो व्यक्तियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है । इनमें गुरुद्वारा मढाताल के समीप स्थित खादी भंडार का संचालक बड़ा फुहारा निवासी 57 वर्षीय व्यक्ति जो पहले संक्रमित मिल चुके बैग व्यवसायी के सम्पर्क में था तथा पूर्व में पॉजिटिव मिले चाँवल व्यवसायी के यहाँ काम करने वाला साईं मन्दिर के सामने सिविल लाइंस निवासी 54 वर्ष का व्यक्ति शामिल है ।