जबलपुर में एक होटल व्यवसायी और दवा दुकान का कर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव
जबलपुर। आज जिला अस्पताल की ट्रू नेट स्क्रीनिंग लैब से आज शनिवार की दोपहर मिली जाँच रिपोर्ट में गेट नम्बर दो के सामने बड़ी खेरमाई मन्दिर घमापुर निवासी होटल व्यवसायी 55 वर्षीय पुरूष को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है ।
दूसरी रिपोर्ट में एक और पॉजिटिव मामला सामने आया है । कोरोना का नया मरीज 23 वर्षीय युवक है जो मरही माता मंदिर के पास नागौद लॉज के पीछे कछियाना लार्डगंज में किराये के मकान में रहता है । युवक मढाताल गुरुद्वारा के समीप दवाई की दुकान में काम करता है और यहीं पर स्थित खादी भंडार के संचालक के सम्पर्क में रहा है जिसे कल शुक्रवार को कोरोना संक्रमित पाया गया था ।