जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 199, स्वस्थ 116
जबलपुर। आज मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आज शुक्रवार की रात प्राप्त हुई 29 सेम्पल की रिपोर्ट्स में तीन व्यक्तियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है । इनमें सिंधी केम्प बड़ी मदार टेकरी निवासी एक ही परिवार के दो सदस्य 60 बर्षीय महिला एवं 16 बर्षीय किशोर तथा जयप्रकाश नगर आधारताल निवासी 53 बर्षीय पुरुष शामिल है ।
मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लेब से आज शुक्रवार की दोपहर 44 सेम्पल की जांच रिपोर्ट में सभी सेम्पल जांच में निगेटिव पाये गये हैं ।आज शुक्रवार की शाम आईसीएमआर लैब से 37 और मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से 3 सेम्पल की रिपोर्ट में परीक्षण में ये सभी सेम्पल निगेटिव पाये गये हैं ।
कोरोना से जंग जीतने वाले एक और व्यक्ति 18 साल के मोहम्मद शहबाज खान को आज शुक्रवार को सुखसागर कोविड केयर सेंटर से नई गाइड लाइन के मुताबिक डिस्चार्ज कर दिया गया है । उन्हें घर में सुविधा न होने के कारण अगले सात दिनों के लिये सुखसागर स्थित कोरेन्टीन सेंटर भेजा गया है । इन्हें मिलाकर जबलपुर में अब कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 116 हो गई है ।
जबलपुर की अब तक की स्थिति :-
कुल पॉजिटिव – 199, स्वस्थ हुए – 116,मृत – 9, एक्टिव केस – 74