जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 283,स्वस्थ हुए 219
जबलपुर। मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से कल देर रात मिली 79 सेम्पल की जाँच रिपोर्ट्स में सिंधी केम्प भवानी चौक निवासी 33 साल की महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । इन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 283 हो गई है । कोरोना से 219 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं और 11 की मृत्यु हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 53 है। पॉजिटिव मिली महिला के पिता और चाचा कुछ दिनों पहले कोरोना संक्रमित पाये जा चुके हैं ।