जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव के चार और मरीज़ मिले
जबलपुर। मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से मिली जाँच रिपोर्ट्स में कोरोना के चार और पॉजिटिव प्रकरण सामने आये हैं । नये कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों में आशीर्वाद त्रिमूर्ति नगर का 29 वर्षीय युवा, इंदिरा हाई स्कूल के माढ़ोताल निवासी 60 वर्षीय महिला एवं इसी क्षेत्र में रहने वाला 45 वर्षीय पुरुष तथा पुराना पुल मंसूराबाद निवासी 30 वर्षीय महिला शामिल हैं ।