जबलपुर में चार व्यक्तियों की रिपोर्ट में आया कोरोना पॉजिटिव
जबलपुर । आईसीएमआर की एनआरटीएच और मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आज शुक्रवार की दोपहर मिली जाँच रिपोर्ट्स में चार व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । जिन व्यक्तियों में कोरोना के लक्षण पाये गये हैं उनमें 22 वर्षीय सेना का जवान तथा 406 डीएससी यूनिट प्लाटून जीसीएफ में तैनात 55 वर्षीय सुरक्षाकर्मी शामिल है । इनके अलावा शेखर नगर मण्डला रोड तिलहरी निवासी 44 साल की महिला तथा नर्मदा माई मन्दिर के पीछे हनुमानताल निवासी 67 साल का चाँवल व्यवसायी को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । शेखर नगर मण्डला रोड तिलहरी की महिला 25 जून को ग्वालियर से आई उस महिला के सम्पर्क में थी जिसे कुछ दिनों पहले जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था ।