जबलपुर में दो और पॉजिटिव मिले, होशंगाबाद निवासी एक बुजुर्ग मृत
जबलपुर| आईसीएमआर की एनआईआरटीएच लैब से रविवार की देर रात मिली जाँच रिपोर्ट्स में कोरोना के दो और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं । इनमें आनन्द भवन कंचनपुर निर्मलचन्द जैन वार्ड निवासी 39 वर्षीय महिला एवं विशेष सशस्त्र बल के यूनिट हॉस्पिटल की एम्बुलेंस का ड्राइवर उम्र 25 वर्ष शामिल है । आनन्द भवन निवासी महिला पूर्व में पॉजिटिव मिले गढ़ा फाटक निवासी 72 वर्षीय व्यक्ति के सम्पर्क में आने वालों में शामिल थी ।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय जबलपुर में ज़िला होशंगाबाद निवासी एक बुजुर्ग रोगी उम्र 75 वर्ष पुरुष को कोविड सस्पेक्ट होने, सांस लेने में तकलीफ व रेस्पिरेटरी फेलियर में होशंगाबाद के निजी अस्पताल से 4 जुलाई को वेन्टीलेट्री सपोर्ट पर रेफेर किया गया था। प्राप्त हिस्ट्री के अनुसार वे 17 जून को मुम्बई से लौटे थे और पिछले दो दिनों से सांस की तकलीफ से पीड़ित थे। उनके एक्स.रे की जांच में गम्भीर निमोनिया एवं ऐ.बि.जी में सीवियर मेटाबोलिक एसिडोसिस पाया गया। ब्लड की जांच में सेप्सिस एवं मल्टी ऑर्गन फेलियर के प्रमाण मिले। मरीज़ को अत्यंत गंभीर अवस्था (कोमा) में मेडिकल अस्पताल लाया गया जहां पर मेडिसिन, पल्मोनरी मेडिसिन एवं अनेस्थेसिया के विशेषज्ञों की टीम द्वारा आक्समिक चिकित्सा एवं सी.पी.सी.आर दिया गया। परंतु इन सब कोशिशों के बावजूद भी मरीज़ को बचाया नहीं जा सका। मरीज़ 4 जुलाई को समय 2:30 बजे मृत घोषित किया गया।