जलिया बाग संदेश यात्रा का नगर भाजपा ने किया
मंडला– जलिया बाग हत्या कांड के सौ वर्ष पूर्ण होने पर अखिल विद्यार्थी परिषद व्दारा जलिया बाग की मिटटी को कलश में लेकर बलिदान की संदेश यात्रा कटनी से प्रारंभ कर उमरिया शहडोल अनूपपुर डिंडौरी जिले से होते हुये मंडला जिले पहुँची। संदेश यात्रा मंडला आगमन पर कल दिनांक 22 फरवरी को नगर भाजपा अध्यक्ष अनुराग बिटटू चौरसिया एवं भाजपा कार्यकर्ताओं व्दारा पंडित दीनदयाल चौक ( चिलमन चौक) में भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर सुरेन्द्र दुबे,आशीष शर्मा,जयदत्त झा,प्रमोद चौरसिया,सुदीप ब्रजपुरिया,सुधीर दुबे,आकाश क्षत्री,अमित शर्मा,संजय गुप्ता,मोन्टी मलिक,विभोर मिश्रा,अनिता तिवारी,रागनी हरदहा,तृप्ती शुक्ला,रेनुका परमाण,प्रीति श्रीवास,सीमा मरावी,उमा यादव,बसंत चौधरी, रवि सोनवानी,सुदीप चौरसिया,पंकज मोदी,गणेश यादव,रेन कछवाहा,शशांक चन्द्रौल,रेवती रमन कछवाहा,आकाश सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।