जांच परीक्षण करने पहुंची मेडिकल टीम
दमोह। स्वास्थ्य विभाग की टीम शनिवार को विवेकानंद नगर, सिविल वार्ड 06 शांति नगर कॉलोनी, दीवान जी की तलैया और पीडब्ल्यूडी कॉलोनी पहुंचकर स्वस्थ्य हुए मरीजों के और उनके परिजनों का फालोअप लिया गया। इस संबंध में मेडीकल टीम से बीएम दुबे ने बताया कि वर्तमान में जो मरीज निकलें हैं। उनके परिजन कोविड केयर सेंटर और डेडीकेटर केयर सेंटर में हैं और जो मरीज स्वस्थ्य होकर घर चले गये हैं। उनका भी फालोअप लिया गया और सभी स्वस्थ्य हैं। उनको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है।