जिंदा लोगो को मृत घोषित कर बी पी एल से नाम काटा
हनुमना/रीवा। ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिवों को अब कानून का कोई भी डर नहीं रहा वह अपनी मनमानी से किसी को भी जिंदा या मुर्दा कागजों में कर सकते हैं कुछ ऐसा ही मामला रीवा जिले के हनुमना जनपद पंचायत अंतर्गत खैरा नंबर 3 का है जहां सरपंच सचिव की मनमानी से कई गरीब परिवारों का राशन कार्ड से नाम काट कर उन्हें मृतक साबित कर दिया गया है दूषित राजनीति से प्रेरित होकर ऐसा घृणित कार्य कर रहे हैं जिस कारण समस्त पीड़ित परिवार लाइव इंडिया न्यूज़ चैनल ने पूरी प्रमुखता माध्यम से अपनी बात सरकार तक पहुंचाने का कार्य किए हैंं। ___________________