जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योतिप्रकाश धुर्वे ने ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यो का किया निरक्षण

राजेन्द्र तंतवाय शाहपुर। जिला पंचायत की अध्यक्ष श्री मति ज्योतिप्रकाश धुर्वे ने ग्राम पंचायतों में मनरेगा अन्तर्गत चल रहे निर्माण कार्यो के निरक्षण के दौरान ग्राम पंचायत नरिया के पोषक ग्राम पाखा टोला में चल रहे कूप निर्माण कार्य में कार्यरत मजदूरों को बगैर मास्क पहने कार्य करने एवं निर्माण स्थल पर सेनेटाइजर न होने पर मेट एवं रोजगार सहायक को लॉकडाउन के नियमो का पालन करते हुए कार्य कराने के निर्देश दिये तथा मजदूरों को मास्क वितरण के साथ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नरिया पंचायत भवन में वृक्षारोपण किया ग्राम पंचायत गनेशपुर में चल रहे गली प्लग के कार्य में निर्माण स्थल पर रोज़गार सहायक की अनुपस्थिति एवं मेट द्वारा मस्टरोल की जगह सादे कागज पर मजदूरों की हाजरी लगाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए ग्राम की ही पढ़ीलिखी महिला को मेट का कार्य करने का आदेश उपस्थित शासकीय अमले को दिया तथा बारिश के पहले मजदूरों को पर्याप्त रोजगार मुहैया कराने का भी निर्देश दिया इसी प्रकार ग्राम पंचायत तेन्दुमेर मोहत्तरा के ग्राम विनोदी में चल रहे खेत तालाब के निर्माण कार्य को देख प्रशन्नता जाहिर की तथा कार्य में लगे मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग पालन करते हुए कार्य करने की सलाह देते हुए रोजगार सहायक एवं सचिव को मजदूरी भुगतान 190 रुपए ही हो शुनिश्चित करने को कहा इसी क्रम में ग्राम पंचायत गनवाही के ग्राम मुड़की में चल रहे कूप निर्माण कार्य का निरक्षण किया इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष सुशील राय पी ओ मनरेगा जिला पंचायत जनपद एस डी ओ सिंगोर उपयंत्री एस एस सैयाम तथा कार्यकर्ता श्री मति स्नेहलता महिला मोर्चा उपाध्यक्ष जनपद सदस्य रामकिशोरी ठाकुर आई टी सेल जिला संयोजक राजेन्द्र तंतवाय रामानुज राव नीरज रजक एवं समस्त सरपंच सचिव उपस्थित रहे