जिले में कोरोना का अर्धशतक फिर मिले दो पॉजिटिव मरीज
एक विक्रमपुर के छर्राटोला दूसरा शाहपुर के पोड़ीटोला में
शाहपुर। डिंडौरी ब्लॉक में आज फिर दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना मरीजों का अर्धशतक पूरा हो गया। जिला अस्पताल में डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर (DPM) विक्रम सिंह ने कंफर्म किया कि शाहपुर के पोंडी और विक्रमपुर के झिर्राटोला निवासी व्यक्ति में संक्रमण पाया गया है। दोनों की उम्र 23 साल है। शाहपुर का युवक भोपाल और विक्रमपुर का युवक जबलपुर से लौटा है। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों को 28 जुलाई को क्वारंटाइन सेंटर में रखकर 30 जुलाई को सैंपल जांच के लिए भेजा था। इनकी रिपोर्ट 03 अगस्त को प्राप्त हुई, जिसमें कोविड-19 संक्रमण पाया गया। इस तरह जिले में अब 19 एक्टिव कोविड केस हो गए। वहीं, ऑल टाइम पॉजिटिव पेशेंट की संख्या 50 पर पहुंच गई है।