जिले में फिर दिखी बच्ची फेकने वाली घटना
जबलपुर। शहर से कुछ दूरी पर नव जात बच्ची का मामला प्रकाश में आया हैं । प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 20:9:2020 रविवार को शाम लगभग 5:00 बजे के लगभग सुभाष नगर विश्वकर्मा टेंट हाउस के पास महाराजपुर में एक नवजात बच्ची के लावारिस हालत में पड़े मिलने की जानकारी लगने पर स्थानीय लोगों के द्वारा 108 एंबुलेंस को फोन लगाया गया। जिनके द्वारा बताया गया कि अभी हम मेडिकल कॉलेज में है पहुंचने में थोड़ा समय लगेगा तब स्थानीय लोगों के द्वारा 100 डायल को सूचना दी गई , सूचना पर थाना अधारताल मैं तैनात 100 डायल (FRV) के प्रधान आरक्षक दीपक एवं आरक्षक रामनरेश तत्काल सूचना स्थल मौके पर पहुंचे एवं नवजात बच्ची जहां पर स्थानीय लोगों के द्वारा कचरा फेंका जाता है पड़ी हुई मिली , को एफ आर वी में तैनात प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक के द्वारा क्षेत्रीय जनों की मदद से तत्काल बच्ची को एल्गिन अस्पताल जबलपुर में ले जाकर भर्ती कराया गया , एल्गिन अस्पताल में बच्ची का उपचार चल रहा है, और स्वस्थ है । वहीँ कुछ समय पहले मझगवां थाने के शैलवारा में नव जात बच्ची को फेका गया था । जिसे अनुविभागीय अधिकारी भावना मरावी व 108 के चालक राजेश यादव की सहायता से सिहोरा अस्पताल में उपचार के बाद एल्गिन में भर्ती कराया गया था । मनीष श्रीवास रिपोर्टर