जिले में 8 स्थानों का कंटेनमेंट एरिया समाप्त
नरसिंहपुर।जिला दंडाधिकारी श्री वेद प्रकाश ने जिले के 8 स्थानों के लिए घोषित कंटेनमेंट एरिया को समाप्त करने का आदेश जारी किया है। जिला दंडाधिकारी ने नरसिंहपुर के डेडवारा की गली नम्बर 10 की धनारे कॉलोनी, रोंसरा- शांतिनगर, इंदिरा वार्ड क्रमांक 19, धनारे कॉलोनी की गली नम्बर 4, गोटेगांव तहसील के ग्राम कंजई व ग्राम गुंदरई और गाडरवारा के राजीव वार्ड के गायत्री नगर एवं महाराणा प्रताप वार्ड में पूर्व में घोषित कंटेनमेंट एरिया को समाप्त कर दिया है। इन स्थानों पर अब कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं होने के कारण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार नरसिंहपुर के प्रस्ताव पर जिला दंडाधिकारी ने उक्त स्थानों के कंटेनमेंट एरिया को समाप्त करने का आदेश जारी किया है। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किये गये हैं।