ट्रक और बस की हुई भिड़ंत, 2 की मौत

अमरपाटन जिला सतना से योगेंद्र मिश्रा की रिपोर्ट
खड़े ट्रक मैं घुसी बस , 2 लोगों की मौके पर हुई मौत , 2 लोग गंभीर रूप से घायल , एक्सीडेंट मैं बस मैं फसने से हुई दो लोगो की मौत , फसे लोगो को निकालने रेस्क्यू जारी , महाराष्ट्र से उत्तरप्रदेश जा रही थी बस , नेशनल हाइवे नंबर 30 ग्राम कंचनपुर की घटना , अमरपाटन पुलिस मौके पर , घायल ड्राइवर ओर अन्य को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल सतना किया गया रेफर।