ट्रक टकराई एम्बुलेंस, दो की मौत
अमरपाटन जिला सतना से योगेंद्र मिश्रा की रिपोर्ट..
वायपास में खड़े ट्रक से एम्बुलेंस की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें घटना स्थल पर दो की मौत, नेशनल हाइवे 30 मैंहर ढावा के पास की घटना। सूत्रों से मिली जानकारी कल देर रात की घटना बताई जा रही है, एम्बुलेंस महाराष्ट्र से बलिया उत्तरप्रदेश की ओर जा रही थी एम्बुलेंस , तभी रास्ते मे मैंहर ढावा के पास नींद लगने से हुआ एक्सीडेंट, मौके पर मरीज का साथी तथा सहयोगी ड्राइवर की मौके पर हुई मौत।