ट्रक में 23 मवेशी ले जा रहे 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
मण्डला। अंजनिया बायपास पर अंजनिया पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक मंडला के निर्देशन में वाहन चेकिंग की जा रही थी।चेकिंग के दौरान ट्रक क्रमांक CG 04 MD 5328 पर संदेह हुआ पूछताछ पर चालक ने उक्त ट्रक मे मवेशी भैंस व पड़ा होना बताया । देखने पर ट्रक में भैंस व पड़ा को क्रूरता पूर्वक ठूँस-ठूँस कर भरा गया था।जिसमें 23 नग पड़ा व भैंस भरे थे। जिन्हें जप्त कर सुरक्षार्थ कांजीहौस भेजा गया व आरोपी अजय पटेल नि.मुंगेली(छग),आकाश मोदेकर नि.नागपुर,छोटेलाल केवट नि.मुंगेली(छग) व सुशील सर्वे नि.नागपुर को गिरफ्तार कर 11(घ)पशु क्रूरता अधिनियम व 66/192 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।उक्त कार्यवाही में उनि दुर्गा प्रसाद नगपुरे, आर. इसरार, आर. रामप्रसाद नेताम, आर. अशोक सैनिक पुरूषोंत्तम पटेल का योगदान रहा।