ट्रेन से आने वाले यात्री जांच से रहे वंचित
नरसिंहपुर। गोटेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोनावायरस को लेकर गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है रेलवे स्टेशन पर आए यात्रियों का यहां पर लंबे इंतजार के बाद भी डॉक्टरों ने चेकअप नहीं किया। लगभग 2 घंटे डॉक्टरों का इंतजार करने के बाद मायूस यात्री अपने अपने गांव चले गए। इन यात्रियों को बिना चेकअप के उनके गांव भेजना एक गंभीर लापरवाही हो सकती है वही मामले में अभी जिम्मेदार कुछ भी कहने से बच रहे हैं। लगता है कोरोना वायरस का खतरा गोटेगांव में खत्म हो गया है तभी तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोटेगांव बाहर से आने वाले ग्रामीणों की जांच करना जरूरी नही समझ रहा है।कोरोना वायरस को लेकर बी एम ओ सहित अधिकारियों का लापरवाही का मामला सामने आया है। महानगरो में मजदूरी कर लौट मजदूर अपनी जिम्मेदारी समझकर गोटेगांव हॉस्पिटल भी पहुंचे।सभी को उम्मीद थी कि उनकी यहां पर जांच होगी लेकिन यहां लंबे इंतजार के बाद भी जांच नही की गई।बेचारे ग्रामीण बिना जांच के ही अपने गांव के लिए रवाना हो गए।
स्वास्थ्य विभाग वैसे तो कोरोना से जंग लड़ने में मुस्तैदी का परिचय दे रहा है लेकिन गोटेगांव में हो रही यह लापरवाही किसी गंभीर खतरे की ओर इशारा कर रही है अगर स्वास्थ्य विभाग ऐसे ही लापरवाही बरतेगा तो कोरोना से लड़ी जा रही है इस जंग में सारी मेहनत पर पानी फिर सकता है।जरूरी है कि आला अधिकारी मामले को गंभीरता से लें ताकि ऐसे हालात दोबारा न बनें।