ठगी का शिकार होने से बचा जागरूक युवा,मीडिया को दी जानकारी

कौन बनेगा करोड़पति मैं लॉटरी लगाने की दे रहे हैं लालच
डिंडोरी। समनापुर जनपद अंतर्गत कंचनपुर गांव में पिछले दिनों एक जागरूक युवा हजारों रूपए की ठगी का शिकार होने से बच गया,पीड़ित ने घटना की पूरी जानकारी मीडियाकर्मियों को दी है,ताकि अन्य लोग ठगी का शिकार न हों पाएं।पिछले दिनों कंचनपुर गांव निवासी डेकल सिंह राठौर ने बताया कि पिछले दिनों उनके मोबाइल पर कौन बनेगा करोड़पति से एक अनजान नंबर पर फोन आया, पीड़ित ने बताया कि जब उसने फोन से सही जवाब नहीं दे पाया,तब उन्होंने मेरे व्हाट्सएप नंबर पर कुछ वीडियो डाली गई, वीडियो में कंपनी की ओपीस, मैनेजर, पैसे, फाइल, पैसे गिनने की मशीन इत्यादि वीडियो में अलग अलग दिखाया गया है।गौरतलब है कि जिले के भोले-भाले ग्रामीण पहले भी ठगी का शिकार हो गए हैं, लोगों को अपने जालसाज में फंसाने के लिए संबंधितों द्वारा कई वीडियो क्लिप भी बनाए हैं, जिसे सोशल मीडिया के जरिए लोगों को विश्वास दिलाने के लिए उपयोग करते हैं। वीडियो के जरिए जालसाज यह बताने की कोशिश करते हैं कि हम केवल कौन बनेगा करोड़पति के कर्मचारी हैं और ईनाम के पैसे आपको पहुंचा देंगे।जारी वीडियो में कर्मचारी अपने बातों को विस्तार से समझा भी रहा है, ताकि लोग उनकी बातों में आए,लेकिन जागरूक युवक की समझदारी के चलते युवक ठगी होने से बच पाया।