ठेकेदार की मनमानी के चलते रेत दोगुने दामों पर लेने को मजबूर
गाडरवारा। जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा अनुविभागीय अधिकारी को रेत की बढ़ी हुई कीमतों को कम करने हेतु ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में मांग की गई है की गाडरवारा क्षेत्र की जनता को रेत ठेकेदार द्वारा मनमाने पैसे वसूल किए जा रहे हैं एवं क्षेत्र की जनता को लूटा जा रहा है जिससे आम नागरिक बहुत परेशान है ।प्रधानमंत्री आवास के तहत आवास के निर्माण कार्यों में बहुत अधिक लागत आ रही है और गरीब लोग या किसान भाई मध्यम वर्गीय परिवार कोई भी निर्माण कार्य नहीं कर पा रहे हैं रेत के दाम चोगुने हैं । ऐसा लगता है। की रेत ठेकेदार को जनता को लूटने का खुला लाइसेंस मिल गया हूं यदि रेता के दामों में कमी नहीं होती तो कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता आंदोलन के द्वारा अपनी बात शासन प्रशासन से मनवाने के लिए मजबूर हो जाएंगे और जिसकी सारी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी भारत के संविधान में स्पष्ट उल्लेख है प्रस्तावना में ही लिखा गया है। हम भारत के लोग लोकतंत्रात्मक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न लोक कल्याणकारी राज्य की स्थापना करते हैं। लेकिन वेद ठेकेदारों को लूटने का खुला लाइसेंस देना कहां तक लोक कल्याणकारी दृष्टि से सही है। ऐसे जलन समस्या को लेकर कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश सचिव लवली खनूजा जिला अध्यक्ष राजेश मोहन शर्मा जिला सचिव नवीन खमरिया बंटी जैन ब्लॉक अध्यक्ष सतीश पचौरी देवेंद्र जैन राजेश चौकसे हरिओम पटेल आदि ने उपस्थित होकर ज्ञापन सौंपा।