डिग्री कॉलेज मे विरोध प्रदर्शन कर विद्यार्थी परिषद ने खुलवाया ताला
सवांददाता जयदेव विश्वकर्मा की रिपोर्ट।
सतना। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सतना नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा डिग्री कॉलेज में छात्रों को अंदर वाहन ले जाने से आक्रोशित होकर दो घंटे तक विरोध प्रदर्शन कर छात्रों के गेट खुलवाया।अभाविप सतना के नगर मंत्री सूर्यान्शु प्रताप सिंह ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जब महाविद्यालय पहुंचे तो देखा कि वेरिफिकेशन, सीसीई एवं प्रोजेक्ट जमा करने आने वाले विद्यार्थियों का वाहन मेन गेट के बाहर रीवा रोड में खडे करवाए जा रहे थे। जो छात्र हितों का विरोध है। इसलिए विद्यार्थियों के वाहन की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जब प्राचार्य से बातचीत करने पहुंचे तो उन्होंने कहाँ कि हमने गेट बंद करने के लिए आदेश नहीं दिया है। जिससे आक्रोशित होकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मेन गेट पर विरोध प्रदर्शन करते हुए कॉलेज प्रशासन से विद्यार्थियों के लिए गेट खुलवाने एवं वाहन पार्किग मे खडे करने की मांग की। दो घंटे तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद कॉलेज एवं पुलिस प्रशासन ने विद्यार्थी परिषद की मांग पर गेट खोला गया एवं विद्यार्थियों एवं अभिवावको को वाहन पार्किंग स्थल तक ले जाने दिया। विरोध प्रदर्शन में प्रांत छात्रा प्रमुख वसुंधरा सिंह, नगर सहमंत्री युवराज सिंह, विकास द्विवेदी, आदित्य द्विवेदी, आदित्य चौबे, रामकृष्ण पाण्डेय, सचिन चतुर्वेदी सहित अन्य छात्र उपस्थित रहे।