डूबने से बच्चे की मौत

खेत में बने हुये गड्ढ़े में गिरने से हुआ हादसा
जबलपुर। जिले के ग्राम गोसलपुर पुलिस थाना के अंतर्गत खिन्नीरोड के किनारे अपने खेत पर मकान बनाकर रह रहे आदीवासी परिवार के 3 वर्षीय बच्चे करन भूमिया पिता शिवकुमार भूमिया उम्र 3 वर्ष की मंगलवार की शाम 5:00 बजे के लगभग खेत के बने गड्ढे में भरे पानी में डूबने से मौत हो गई । पीड़ित परिवार ने मृतक के पिता शिव कुमार भूमिया ने बताया की शाम के वक्त मृतक के माता-पिता घर के अंदर बैठे थे बच्चा बाहर खेल रहा था खेलते खेलते बच्चा करन खेत में बने गड्ढे में गिर गया गड्ढा में पानी भरा होने के कारण गड्ढे में गिरते ही बच्चे की मौत हो गई थोड़ी देर बाद खेत से काम करके लौटी उसकी दादी ने नाती की तलाश की तलाश करते देखा की नाती गड्ढे में उतरा रहा था बच्चे को बाहर निकाला गया परंतु बच्चा मृत हो चुका था । इस घटित घटना की जानकारी गोसलपुर थाने में जैसे ही लगी तत्काल मौके पर पहुंचे गोसलपुर थाना प्रभारी संजय भलावी ने पहुंचकर शव को बाहर निकलवाते हुये । इसकी जानकारी तहसीलदार को दी गई । इस घटना को लेकर सिहोरा नायब तहसीलदार राहुल मेश्राम , रूबी खान एवं मौके पर हल्का पटवारी अमित कुरररिया ने पहुंचकर घटना स्थल का पंचनामा बनाया । वहीँ बच्चे के शव को सिहोरा अस्पताल पीयम के लिये भिजवाते हुये कार्यवाही की गई ।
मनीष श्रीवास रिपोर्टर